PM Vishwakarma Yojana 2024 - How To Registraion PM Vishwakarma Yojana-PM Vishwakarma Yojana 15000 Rs

पीएम विश्वकर्मा योजना इस योजना के अंतर्गत लोगो को बहुत फायदा मिलने वाला है | ये योजना मोदीजी ने हाल ही में लॉन्च की है जिससे लोगो को बहुत फायदा मिलेगा | इस योजना का लाभ शिल्पकारो और कारीगरों को मिलेगा | इस योजना से उनको लोन दिया जायेगा कम ब्याज पर | इस योजना के तहत 18 प्रकार के कार्य को जोड़ा गया है|इसमें अपने काम को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा लोन और टूलकिट  दिया जायेगा और सरकार कुछ दिन शिल्पकारो और कारीगरों फ्री में प्रशिक्षण भी कराएगी | इसके बाद में आपको प्रमाण पत्र भी मिलेगा |



PM Vishwakarma Yojana के पात्र -

  • नाव निर्माता,
  • टोकरी,चटाई,झाड़ू बनाने वाला,
  • गुड़िया, खिलौना निर्माता,
  • हथौड़ा, टूलकिट निर्माता,
  • फिशिंग नेट निर्माता,
  • राजमिस्त्री,
  • नाई,
  • माली,
  • धोबी,
  • दर्जी,
  • ताला बनाने वाले,
  • बढ़ई,
  • लोहार,
  • सुनार,
  • अस्त्रकार,
  • मूर्तिकार,
  • जूता बनाने वाले,
ये सभी शिल्पकार और कारीगर इस योजना के पात्र है जो इस श्रेणी में आते है वो आज ही आवेदन कर सकते है 
आप आवेदन करके 15000 प्राप्त कर सकते है और आपके काम को आगे बढ़ाने के लिए आपको काम ब्याज पर लोम भी मिल जायेगा इस योजना के तहत |

PM Vishwakarma Yojana के लाभ 

  • इस योजना के तहत देश में 18 प्रकार के क्षेत्र में काम करने वाले कारीगर व शिल्पकार इस योजना का फायदा ले सकते हैं|
  • इस योजना क्षेत्र में काम करने वाले कारीगरों व शिल्पकार को फ्री में प्रशिक्षण देगी|
  • आपको प्रमाण पत्र भी मिलेगा |
  • इस योजना के तहत टुल किट के लिए 15000रूपये की राशि बैंक खाते में  देगी|
  • आपके काम को और आगे बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत लोन भी मिलेगी काम ब्याज पर|

 How To Registraion PM Vishwakarma Yojana


  • सबसे पहले आपको PM Vishwakarma Yojana को official Website पे जाना है वहा होम पेज खुलेगा में लिंक नीचे दे दूंगा वहा से आप क्लिक कर सकते हो | 
  • वह पे एक ऑप्शन होः Benificiary Registration का option होगा वहा क्लिक करे आपको लॉगिन करना पड़ेगा आधार कार्ड और मोबाइल नंबर डालके | 
  • ये सब करने बाद आप लॉगिन हो जाएंगे उसके बाद एक फ्रॉम खुलेगा वह आधार की डिटेल आपके काम की पूरी बेसिक डिटेल देनी पड़ेगी और बैंक का ववरण भी भरे |
  •  लोन का ऑप्शन भी होगा अगर लोन चाहिए तो क्लीक करे नहीं चाहिए लोन तो नहीं करना क्लिक | 

Vishwakarma Yojana Link - Click Here

ये सब काम ऑनलाइन करने के बाद आपका फॉर्म आपके पंचायत स्तर पर अप्रूव होगा उसके बाद आपके तहसील से अप्रूव होगा | ये सब प्राणी पूरी होने के बाद आपको टूलकिट का 15000 रूपय की राशि दी जाएगी | इस योजना का लाभ अभी कुछ लोग उठा रहे है अभी धीरे धीरे सभी फायदा उठाएंगे अगर आप कारीगर,मिस्त्री,शिल्पकार या उन 18 क्षेत्रों में किसी एक में भी काम करते है तो आप  इस योजना का लाभ ले सकते है |   

Post a Comment

0 Comments