प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
ये आपके लिए बहुत खास पोस्ट साबित होने वाली है जी हां दोस्तों जैसे की 22 जनवरी हमारे लिए खास दिन था उसी समय प्रधानमंत्री जी ने एक योजना लॉन्च की जिसका नाम है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना | इस योजना के नाम से ही आपको पता चल गया होगा की ये योजना बिजली या ऊर्जा के संबधित हो सकती है जी हां आपने सही सुना ये बिजली के संबधित ही योजना है | इस योजना का लाभ गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो को मिलेगा | इस योजना में लोगो के घरो के छतो के ऊपर सोलर पैनल लगाए जायेंगे और सरकार का लक्ष्य हे की 1 करोड़ घरो के छतो पर सोलर लगाए जायेगे | इस योजना के तहत आम इंसान को बहुत लाभ होगा और जो लोग बिजली कि समस्या से जूझ रहे हे उसको तो बहुत लाभ होने वाला हे इस स्किम से | इस योजना के तहत गरीब परिवारों में बिजली की कटौती नहीं होगी और बिजली का बिल भी कम आएगा |
How to Regitration Pradhan Mantri Suryoday Yojana - प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- सरकार की official website पे जाये में निचे लिंक दे दूंगा वह से आप जा सकते है |
- वह होम पेज पर ही Apply For Rooftop solar पे क्लिक करे
- फिर दसूरा पेज ओपन होगा वहां Regitration का option वह क्लिक करे वहा पर सभी विकल्प चुने जैसे , State, District,Electricity Distribution Company,Consumer Account Number और रजिस्ट्रेशन करे
- Regitration करने के बाद आप लॉगिन करे आप लॉगिन करे अपना Mobile Number डाल| लॉगिन होने के बाद योजना का नाम सलेक्ट करके आवेदन कर सकते है |
- आपकी पूरी डिटेल मांगी जाएगी वो पूरी भरनी है एक दम सही जानकारी देनी है |
पीएम सूर्योदय योजना के पात्र
- भारत के मूल निवासी होने चाहिए |
- आवेदक साल की इनकम एक लाख ये डेढ़ लाख से काम हो |
- गरीब और माध्यम वर्ग का हो |
- सरकारी कर्मचारी इस योजना के पत्र नहीं है |
पीएम सूर्योदय योजना के दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड|
- आवेदक का पहचान पत्र|
- आवेदक का घर संबंधी दस्तावेज|
- आवेदक का मोबाइल नंबर|
- आवेदक का राशन कार्ड|
धन्यवाद दोस्तों ये पोस्ट आपके लिए बहुत अच्छी पोस्ट होने वाली है और कोई भी आपको प्रॉब्लम हो इसके संबधित तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हो |
ऐसे पोस्ट देखने के लिए जुड़े रहे हमसे।
0 Comments