How To Check PM Kisan PFMS Status - PFMS Status चेक कैसे करे

PM Kisan PFMS Status


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जुड़े हुए सभी किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। अब इस योजना में जुड़े हुए किसानों को सरकार की तरफ से एक नई सुविधा भी मिलने वाली है। इस सुविधा में किसानों को कई फायदे मिलेंगे। किसान इस सुविधा के माध्यम से अपनी जांच कर सकेंगे। इसमें विभिन्न जानकारी शामिल होगी जैसे कि उनके खाता संख्या, खेती से संबंधित जानकारी, और योजना के लाभों के बारे में। इससे किसानों को अपनी स्थिति का अच्छी तरह से अनुमान लगाने का मौका मिलेगा और वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार योजना का लाभ उठा सकेंगे।


PM Kisan PFMS क्या है?

PFMS का पूरा नाम public financial management system है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जो भी क़िस्त किसानों को बैंक में ट्रांसफर की जाता है, वह PFMS बैंक के जरिये से दिया जाता है। यह एक सरकारी बैंक है जो किसानों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पैसा भेजने में मदद करता है। अगर किसान के दस्तावेजों में कोई समस्या होती है, तो यह बैंक पैसा रोक देता है और कई किसानों के बैंक में पैसा नहीं मिल पाता है। अब सरकार ने किसानों को इसकी स्थिति जांचने के लिए एक नया लिंक जारी किया है। इस लिंक के जरिये से किसान यह जांच सकता है कि उनकी PFMS की स्थिति सही है या गलत है।

How To Check PM Kisan  PFMS Status


सबसे पहले PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है में निचे लिंक दे दूंगा आप वह से चेक कर सकते हो और वह पे TRACK DBT पर क्लिक करना है | 







अब  DBT Status of Beneficiary and Payment Details पेज खुलेगा | वह पर केटेगरी में PM Kisan सेलेक्ट करना होगा अब नीचे 2 ऑप्शन दे रखे होंगे पहला Beneficiary Validation और दूसरा Payment | और आपको पहला  Beneficiary Validation सेलेक्ट करना होगा | 





अब आगे आपको Enter Application Id का पूछे वो डालना है आपकी Application Id आपके पी किसान के रेजिट्रेशन नंबर ही है | 




अब आपको कैप्चा कोड डालना होगा | उसके बाद सबमिट करना होगा | 



आपको पूरी डिटेल निचे दिखेगी की क्या प्रॉब्लम है आपके जैसे अगर बैंक में आधार लिंक नहीं है तो वहा एरर दिखेगा uid never enable for DBT ऐसा एरर दिखेगा और Status of Beneficiary Reject आएगा मतलब आपका PM Kisan का पैसा नहीं आएगा वह पे रिजेक्ट की जगह अपडेट आ जाता ह तो पैसा बैंक में आएगा कोई प्रॉब्लम नहीं बैंक में आपके | 




ऐसे ही हम किसान भइओ की हेल्प करेंगे कोई भी प्रॉब्लम हो आप निचे कमेंट कर दीजिये 


Post a Comment

0 Comments